देहरादून, दिसम्बर 20 -- हरिद्वार। शनिवार सुबह एक हाथी का बच्चा झुंड से बिछड़कर लालढांग क्षेत्र के कटेबड़ गांव में घुस आया। घने कोहरे के बीच हाथी को देखकर ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई। इस दौरान हाथी के बच्चे ने खेतों में खड़ी गन्ने की फसल को भी खाया। सूचना मिलते ही वन प्रभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद हाथी को जंगल में खदेड़ा। लालढांग क्षेत्र हरिद्वार वन प्रभाग की श्यामपुर रेंज के जंगलों से सटा हुआ है। अक्सर यहां गुलदार और जंगली हाथी आबादी क्षेत्र में घुस आते हैं। इसके अलावा हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर भी हाथियों के आने से ट्रैफिक तक जाम हो जाता है। शनिवार सुबह एक जंगली हाथी का बच्चा अपने झुंड से बिछड़ गया। हाथी जंगल से निकला और गन्ने की फसल खाने की तलाश में कटेबड़ गांव तक पहुंच गया। सुबह सवेरे गांव में हाथी के बच्चे को देख...