हरिद्वार, सितम्बर 19 -- हरिद्वार, संवाददाता। हरिद्वार के जगजीतपुर क्षेत्र में हाथियों की आवाजाही थमने का नाम नहीं ले रही है। गुरुवार देर शाम एक बार फिर हाथियों का झुंड जगजीतपुर क्षेत्र में पहुंच गया। स्थानीय लोगों के अनुसार करीब चार हाथी झुंड के रूप में जगजीतपुर स्थित लक्सर मार्ग से गुजरे। इस दौरान मार्ग पर आवाजाही कम होने के कारण कोई अप्रिय घटना नहीं घटी। आसपास के क्षेत्रवासियों का कहना है कि हाथियों की लगातार आवाजाही से क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है। लोगों को शाम ढलते ही मार्ग पर निकलने में डर लगता है। वन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हाथियों की गतिविधियों पर लगातार नजर रखी जा रही है और ग्रामीणों को सतर्क रहने की अपील की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...