हरिद्वार, जून 10 -- हरिद्वार की सड़कों पर एक हाई वोल्टेज ड्रामा देखने को मिला, जब स्कूटी हटाने को लेकर शुरू हुआ विवाद हिंसक झड़प में बदल गया। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में कुछ लोग एक लड़की को पीटते दिख रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस भी एक्शन में आ गई।स्कूटी हटाने की छोटी सी बात, बड़ा बवाल बताया जा रहा है कि घटना हरिद्वार के एक व्यस्त इलाके में हुई, जहां एक लड़की ने अपनी स्कूटी सड़क पर खड़ी की थी। इस बात को लेकर स्थानीय लोगों के साथ उसका विवाद हो गया। देखते ही देखते बहस गाली-गलौज और फिर मारपीट तक पहुंच गई। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि कुछ लोग लड़की को घेरकर उस पर हमला कर रहे हैं, जबकि आसपास मौजूद लोग मूकदर्शक बने रहे।वीडियो ने मचाया हंगामा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स इस हिंसक घटना पर...