नई दिल्ली, जनवरी 29 -- मौनी अमावस्या स्नान पर्व को लेकर पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद कर यातायात प्लान तैयार किया है। बुधवार को होने वाले स्नान के लिए मंगलवार की देर शाम पुलिस ने यातायात प्लान जारी कर दिया। एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल ने बताया कि बुधवार की सुबह छह बजे से स्नान संपन्न होने तक शहर में भारी वाहनों की नो एंट्री रहेगी। नगर पुलिस अधीक्षक पंकज गैरोला ने बताया कि दिल्ली-मेरठ-मुजफ्फरनगर से स्नान के लिए आने वाले वाहन नारसन, मंगलौर, कोर कालेज, ख्याति ढाबा, गुरुकुल कांगड़ी, शंकराचार्य चौक होते हुए हरिद्वार पहुंचेंगे। अलकनन्दा, दीनदयाल, पंतद्वीप, चमकादड़ टापू में पार्क किए जाएंगे। अत्यधिक दबाव बढ़ने पर नारसन, मंगलौर, नगला इमरती अण्डरपास डायवर्जन, लण्ढौरा, लक्सर, सुल्तानपुर, फेरुपुर, एसएम तिराहा से श्रीयंत्र पुलिया से होकर बैरागी कैम्...