हरिद्वार, जून 1 -- देश की आजादी के लिए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर सपूतों की स्मृति को जीवित रखने के उद्देश्य से 'हर महीने प्रथम रविवार 10 बजकर 10 मिनट स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के नाम अभियान के अंतर्गत रविवार को हरिद्वार समेत देशभर में श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किए गए। यह आयोजन स्वतंत्रता सेनानी उत्तराधिकारी परिवार समिति के तत्वावधान में हुआ। हरिद्वार में ज्वालापुर स्थित शहीद जगदीश वत्स पार्क (जटवाड़ा पुल) पर आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ हुई, जिसे कैलाश वैष्णव ने संपन्न कराया। इसके पश्चात वीरेन्द्र कुमार गहलौत, अरुण पाठक, डॉ. वेदप्रकाश आर्य और कैलाश वैष्णव ने शहीद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। कार्यक्रम में मौजूद नागरिकों और सेनानी परिवारों ने पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। संगठ...