देहरादून, जुलाई 22 -- केंद्रीय सहकारिता मंत्री का संसद में जवाब, उत्तराखंड की 670 समितियां हुई डिजिटल 570 नई समितियां भी की गईं गठित, समितियों का कारोबार बढ़ा कर किया मजबूत देहरादून, मुख्य संवाददाता। हरिद्वार जिले में 27 नई दुग्ध सहकारी समितियों का गठन किया जाएगा। मंगलवार को संसद में केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सांसद त्रिवेंद्र रावत के सवाल के जवाब में उत्तराखंड सहकारिता से जुड़ी जानकारियां सदन के सामने रखीं। केंद्रीय सहकारिता मंत्री ने बताया कि हरिद्वार जिले में दुग्ध सहकारी समितियों को भी मजबूती देने की योजना है। उत्तराखंड कोऑपरेटिव डेयरी फेडरेशन की वार्षिक कार्य योजना के तहत वित्तीय वर्ष 2025-26 में हरिद्वार जिले में 27 नई दुग्ध सहकारी समितियां स्थापित की जाएंगी। 25 मौजूदा समितियों को सशक्त किया जाएगा। इसके साथ ही राज्य दुग्ध ...