हरिद्वार, मई 29 -- हरिद्वार। रानीपुर क्षेत्र में छात्र को एक वाहन ने टक्कर मार दी। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। पीड़ित के पिता दर्शन कुशवाहा ने बताया कि उनका पुत्र यश 27 मई को साइकिल से स्कूल जा रहा था, भगत सिंह चौक के पास एक वाहन ने साइकिल पर टक्कर मार दी। इससे पुत्र को गंभीर चोटें आईं। उसे सिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। कोतवाली प्रभारी कमल मोहन भंडारी ने बताया कि केस दर्ज कर लिया गया है। सीसीटीवी की मदद से आरोपी की पहचान की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...