देहरादून, दिसम्बर 12 -- हरिद्वार। ऑक्सीजन सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड ने भारतीय स्टेट बैंक के दो सीएसपी संचालकों पर 12 लाख रुपए के गबन का आरोप लगाया है। सिडकुल पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। एसओ नितेश शर्मा के मुताबिक ऑक्सीजन सर्विसेज इंडिया कंपनी के प्रतिनिधि संदीप कुमार ने शिकायत कर बताया कि एसबीआई के सीएसपी संचालक विपिन कर्णवाल और मनीषा नामक ने दिसंबर 2024 से जनवरी 2025 के बीच यह अनियमितता की। आरोप लगाया कि दोनों पर अनधिकृत रूप से 25 लाख और 10 लाख रुपए गायब किए। संदीप कुमार ने बताया कि दोनों संचालकों ने शपथ पत्र के माध्यम से खुद भी इस गबन को स्वीकार किया था, लेकिन लगभग एक साल का समय गुजरने के बाद भी पूरी राशि वापस नहीं की गई। कंपनी के अनुसार बार-बार संपर्क करने और नोटिस भेजने के बावजूद विपिन कर्णवाल ने 18 लाख रु...