हरिद्वार, अक्टूबर 8 -- हरिद्वार, संवाददाता। प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना के तहत बुधवार को सिडकुल में आयोजित सेमिनार में रीजनल पीएफ कमिश्नर विश्वजीत सागर ने उद्योगों से जल्द रजिस्ट्रेशन कराने की अपील की, ताकि कर्मचारियों की संख्या और रोजगार के अवसरों का सटीक आकलन हो सके। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 अगस्त कोइस योजना की घोषणा की थी। युवाओं के लिए रोजगार सृजन और सामाजिक सुरक्षा पर केंद्रित है। इसका लक्ष्य 1 अगस्त 2025 से 31 जुलाई 2027 तक 3.5 करोड़ नई नौकरियां सृजित करना है। इसके लिए एक लाख करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है। यह योजना विशेष रूप से विनिर्माण और एमएसएमई क्षेत्र को बढ़ावा देगी। अब तक एक हजार से अधिक उद्योगों ने योजना के तहत पंजीकरण कराया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्...