हरिद्वार, जून 28 -- हरिद्वार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का प्रारंभिक प्रशिक्षण वर्ग शनिवार को सरस्वती शिशु विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, सेक्टर दो भेल में सम्पन्न हुआ। प्रशिक्षण वर्ग में कुल 123 स्वयंसेवकों ने भाग लेकर शारीरिक एवं बौद्धिक शिक्षा प्राप्त की। वक्ताओं ने बताया कि संघ सौ साल के गौरवपूर्ण सफर को शताब्दी वर्ष के रूप में मना रहा है, जो प्रत्येक स्वयंसेवक के लिए गर्व और संकल्प का अवसर है। इस दौरान जिला संघचालक डॉ. यतींद्र नागयान, विभाग कार्यवाह लोकेंद्र कुमार, खंड कार्यवाह संजीव कुमार, जिला प्रचारक जगदीप सिंह, सह जिला कार्यवाह भूपेंद्र सिंह, संजय कुमार, नगर संघ चालक वकील शर्मा, जिला व्यवस्था प्रमुख मुनेश कुमार, जिला प्रचार प्रमुख देवेश कुमार, खंड कार्यवाह आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...