भागलपुर, अगस्त 8 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। हरिद्वार के शारदा पैलेस हरिपुर कला में मास-ध्यान साधना-शिविर और संतमत सत्संग का आयोजन 16 अगस्त से 14 सितम्बर तक किया जाएगा। यह आयोजन महर्षि मेंहीं अन्नक्षेत्र हरिद्वार के तत्वावधान में होगा। इसकी जानकारी भागलपुर कुप्पाघाट स्थित महर्षि मेंहीं आश्रम के पंकज बाबा ने दी। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में सत्संग, कीर्तन, भजन सहित विभिन्न आध्यात्मिक अनुष्ठानों का आयोजन किया जाएगा। आयोजन में देशभर से श्रद्धालु जुटेंगे। वहीं जिले से भी संतमत से जुड़े अनेक अनुयायी इस आयोजन में भाग लेने के लिए हरिद्वार पहुचेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...