हरिद्वार, अगस्त 3 -- अध्यात्म चेतना संघ द्वारा रविवार को ज्वालापुर स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शिव सहस्त्रार्चन पूजा का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने भाग लेकर भगवान शिव की पूजा-अर्चना की और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया। कार्यक्रम के आयोजक आचार्य करुणेश मिश्रा ने बताया कि प्रतिवर्ष सावन मास में यह पूजा आयोजित की जाती है। शिव सहस्त्रार्चन का अर्थ है भगवान शिव की अर्चना उनके 1000 नामों के उच्चारण के साथ की जाती है, जिससे साधक को मानसिक शांति, आध्यात्मिक उन्नति और इच्छित फल की प्राप्ति होती है। श्री गंगा सभा अध्यक्ष नितिन गौतम और प्रो. सुनील कुमार बत्रा ने इस आयोजन को सनातन धर्म की चेतना से जोड़ने वाला बताया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजनों से लोगों में धार्मिक जागरूकता और परमात्मा के प्रति आस्थ...