हरिद्वार, मई 16 -- कनखल क्षेत्र में केन्द्र सरकार के स्वामित्व वाली शत्रु संपत्ति पर दोबारा अवैध कब्जे कर लिया है। इससे पहले तहसीलदार, उपजिलाधिकारी, राजस्व विभाग और कनखल पुलिस की मौजूदगी में इस संपत्ति को कब्जा मुक्त कराया गया था। राजस्व उपनिरीक्षक तेलूराम ने शिकायत कर गोपाल पुत्र रामशाह पर दोबारा कब्जा करने का आरोप लगाया है। आरोप है कि गोपाल ने प्रशासन के ओर से लगाए गए सूचना बोर्ड को उखाड़ फेंका। आरोप है कि गोपाल ने न केवल भूमि पर दोबारा कब्जा किया, बल्कि गंगा किनारे की सरकारी जमीन को धोखे से नोटरी एग्रीमेंट के जरिए अन्य लोगों को बेचने का प्रयास भी किया। इस मामले की सूचना उच्च अधिकारियों को दी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...