देहरादून, दिसम्बर 14 -- हरिद्वार। भगत सिंह चौक पर व्यापार मंडल ने डंपिंग जोन का विरोध जताया। अध्यक्ष अरुण कुमार तिवारी ने पत्रकारवार्ता के दौरान कहा कि चौक के पास नगर निगम बड़ा डंपिंग जोन बना रहा है। इस का विरोध मुख्य नगर आयुक्त नंदन कुमार, विधायक मदन कौशिक को भी अवगत कराया गया लेकिन कुछ नहीं हो रहा। एमएनए ने बताया कि ऊंची ऊंची दीवार बना देंगे लेकिन डंपिंग जोन नहीं हटेगा। व्यापार मंडल स्थानीय लोगों के साथ सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना देगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...