हरिद्वार, दिसम्बर 16 -- विजय दिवस पर हरिद्वार में शहीद सैनिकों को नमन किया गया। जिला सैनिक कल्याण विभाग और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में जिला कार्यालय सभागार में 1971 के भारत-पाक युद्ध में शहीद हुए वीर जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इसके साथ ही, वीर नारियों और पूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। मंगलवार को मुख्य अतिथि डीएम मयूर दीक्षित ने शहीदों के चित्रों पर पुष्प अर्पित करते हुए कहा कि 1971 के युद्ध में भारतीय सेना ने अदम्य साहस और शौर्य का परिचय देकर दुश्मन को परास्त किया था। उन्होंने बताया कि इस युद्ध में लगभग 3900 वीर सैनिकों ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। डीएम ने कहा कि वीर सपूतों का त्याग और शौर्य सदैव स्मरणीय रहेगा। उन्होंने आह्वान किया कि देश-प्रदेश की उन्नति के लिए हर नागरिक को ईमानदारी से अपने दायित्वों का न...