हरिद्वार, अक्टूबर 19 -- हरिद्वार-नजीबाबाद मार्ग पर एक युवती का अधजला शव मिला। पुलिस के अनुसार, शव के पैरों के पंजे और कलाइयां सुरक्षित हैं। शव इतना जल चुका है कि शिनाख्त तक मुश्किल है। फोरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने एकत्र कर जांच को भेज दिए हैं। पुलिस ने मामले में अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना शनिवार सुबह श्यापुर इलाके की बताई जा रही है। एसएसपी प्रमेन्द्र सिंह डोबाल ने बताया कि शनिवार सुबह पुलिस कंट्रोल रूम को एक युवती का शव मिलने की सूचना मिली। शव श्यामपुर क्षेत्र के गाजीवाली गांव में खाली पड़े एक प्लॉट में पड़ा था। पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए। यह भी पढ़ें- झारखंड कोर्ट ने बहू की हत्या के जुर्म में सास को सुनाई उम्रकैद की सजा यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में 30 साल के कैब ड्राइवर की पीट-पीटकर...