हरिद्वार। सागर जोशी, अक्टूबर 5 -- हरिद्वार में कुंभ मेला के दौरान श्रद्धालुओं को बड़ी सुविधा मिलेगी। मेला प्रशासन ने पेरिस की तर्ज पर 'पैथवे' (Pathway) बनाने का निर्णय लिया है, जो आर्यनगर से वाल्मीकि चौक तक लगभग 4 किलोमीटर लंबा होगा। इसी मार्ग से कुंभ के दौरान वापसी कराई जाएगी। इसी मार्ग के बीच में रेलवे स्टेशन भी पड़ेगा। अपर मेलाधिकारी दयानंद सरस्वती के मुताबिक, 'पैथवे' वे पर जगह-जगह बैठने की व्यवस्था होगी, जिससे श्रद्धालु और स्थानीय लोग आराम कर सकें। 'पैथवे' पर अत्याधुनिक सुविधाएं होंगी, जो श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों के लिए लाभकारी साबित होंगी। 'पैथवे' से अतिक्रमण हटाया जाएगा, जिससे मार्ग सुगम और सुरक्षित बनाया जा सके। बताया कि सड़क के दोनों और सौंदर्यीकरण के साथ ही पौधरोपण होगा। इसके अलावा सेल्फी पॉइंट बनाए जाएंगे और अत्याधुनिक लाइटे...