हरिद्वार, अक्टूबर 3 -- हरिद्वार के कनखल थाना क्षेत्र के दयाल एंक्लेव में चार दिन पहले छात्र सुमित की गोली मारकर फरार हुए आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने छात्र के तीन दोस्तों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के पास से एक रिवाल्वर, चार जिंदा कारतूस और घटना में प्रयुक्त बाइक बरामद की। इसके साथ ही पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एक और मुकदमा दर्ज किया है। आरोप कि रंजिश के चलते सुमित से विवाद हुआ था। इसके बाद आरोपी सावन ने गोली मारी थी। पार्क में बीते 29 सितंबर की रात को फायरिंग से सुमित चौधरी की मौत हो गई थी। मृतक के भाई पुनीत चौधरी ने शिकायत में आरोप लगाया कि सावन, कृष्णा और अन्य युवक इस घटना में शामिल हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह पता चला कि तीनों दोस्त पार्क में हथियार लेकर खेल रहे थे और इसी दौरान गोली चल गई। एसएसपी ...