हरिद्वार, सितम्बर 19 -- हरिद्वार जिले में भी स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन (एसआईआर) अभियान चलाया जाएगा। विधिवत एक अक्तूबर को यह अभियान शुरू होगा। लेकिन उससे पहले मतदाता सूची के विशेष गहन और शुद्धिकरण के उद्देश्य से शुक्रवार को शहर के भल्ला कॉलेज परिसर में मतदाता सूची का निरीक्षण किया गया। इस दौरान 2003 की विधानसभा मतदाता सूची का मिलान वर्ष 2025 की मतदाता सूची से करने का कार्य बीएलओ द्वारा किया गया। बीएलओ ने पुराने रिकॉर्ड और वर्तमान मतदाता सूची का मिलान करते हुए मृत, स्थानांतरित तथा दोहरे नामों की पहचान करने की प्रक्रिया शुरू की। यह अभियान चुनाव आयोग के निर्देश पर चलाया जा रहा है ताकि मतदाता सूची को अधिक पारदर्शी और त्रुटिरहित बनाया जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...