बिजनौर, मई 4 -- राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत क्षेत्र के 40 स्वयं सहायता समूहो द्वारा निर्मित घरेलू सस्ते व गुणवत्तापूर्ण विदुर ब्रांड उत्पादों की बिक्री नूरपुर, बिजनौर के अतिरिक्त देवभूमि हरिद्वार में भी शुरू हो गई है। रविवार को इसी क्रम में उत्तराखंड की धर्मनगरी हरिद्वार के जगजीतपुर में विदुर ब्रांड स्टोर का ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान, बीडीओ दिनेशपाल शर्मा एवं हरिद्वार नगरनिगम के जगजीतपुर के नगरपार्षद प्रशांत सैनी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। उद्घाटन के बाद बोलते हुए ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान ने कहा कि विकास क्षेत्र नूरपुर की ग्राम पंचायतों के स्वयं सहायता समूह द्वारा निर्मित विदुर ब्रांड के दैनिक घरेलू उपयोग की गुणवत्तायुक्त उत्पादों बेसन, आटा, खाद्य तेल, दालें, साबुन, चिप्स, मिर्च मसाला व डिटर्जेंट आदि प्रेरणा विदुर ...