बिजनौर, मई 4 -- महात्मा विदुर की धरती बिजनौर के नूरपुर विकास खंड में स्वयं सहायता समूह द्वारा बनाए उत्पाद चार अप्रैल से देवभूमि हरिद्वार में भी उपलब्ध होंगे। खंड विकास अधिकारी दिनेश पाल शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया की विकास खण्ड नूरपुर के स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को प्रेरणा विदुर स्टोर, निकट शिव मंदिर पीठ बाजार जगजीतपुर कनखल हरिद्वार का उद्घाटन आकांक्षा चौहान ब्लाक प्रमुख नूरपुर, बिजनौर द्वार चार अप्रैल को पूर्वान्ह 11 बजे किया जाएगा। प्रेरणा विदुर स्टोर हरिद्वार में नूरपुर के 40 से अधिक स्वयं सहायता केंद्रों द्वारा तैयार विदुर ब्रांड बेसन, आटा, सरसो तेल, मिर्च, मसाला, चिप्स, साबुन व डिटर्जेंट पाउडर आदि गुणवत्तापूर्ण घरेलू उत्पाद उचित मूल्य पर उपलब्ध होंगे। ब्लॉक प्रमुख आकांक्षा चौहान द्वारा विकास खण्ड नूरपुर परिसर म...