मुरादाबाद, अगस्त 19 -- कांठ से बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए श्रद्धालु कांठ। हरिद्वार में ब्रह्मलीन स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज की तीजे की बैठक में कांठ क्षेत्र के स्वामी प्रणवानंद जी महाराज को समारोह में उत्तराधिकारी के रूप में रस्म पगड़ी विधि विधान से की गई। अवसर पर कांठ क्षेत्र से विश्नोई समाज के लोगों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। पूज्य जाम्भाणी संतों के पावन सान्निध्य में आयोजित इस समारोह में स्वामी राजेन्द्रानंद जी महाराज के सोलह कृपा पात्र शिष्यों में से एक, स्वामी प्रणवानंद जी महाराज को सर्वसम्मति से आगामी महंत एवं आश्रम का उत्तराधिकारी नियुक्त कर, समारोह के दौरान समस्त संत-महंतों, गुरु भक्तों एवं श्रद्धालुओं ने नवनियुक्त महंत स्वामी प्रणवानंद जी को पगड़ी, चादर एवं आशीर्वाद प्रदान कर उनके उत्तरदायित्व को सफलतापूर्वक निभाने की ...