हरिद्वार, मई 28 -- रानीपुर क्षेत्र में एक बुजुर्ग ने अपनी ही बेटी और दामाद पर एक करोड़ दस लाख रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। आरोप है कि फर्जी हस्ताक्षर के जरिए उनके खाते से पैसे निकाल लिए गए। पुलिस ने शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक दयानंद नगरी ज्वालापुर निवासी महेश महाराज ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि वह भेल हरिद्वार में कर्मचारी थे और वर्ष 2010 में सेवानिवृत्त हुए थे। महेश महाराज का आरोप है कि उनकी बेटी शोभा शर्मा और दामाद आशुतोष शर्मा ने एलआईसी और म्यूचुअल फंड में निवेश करने का झांसा देकर उनसे चेकों पर हस्ताक्षर करवा लिए और बैंक कर्मचारियों की मिलीभगत से फर्जी हस्ताक्षर कर लगभग 90 लाख रुपये निकाल लिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाश...