हरिद्वार, जून 30 -- मानसून से पहले जिला प्रशासन ने संभावित बाढ़ और जलभराव की स्थिति से निपटने की तैयारियों को परखने के लिए सोमवार को जिले के पांच स्थानों पर मॉकड्रिल की। मॉकड्रिल के तहत पहला अभ्यास विष्णुघाट क्षेत्र में किया गया, जहां परिपक्व योजना के तहत पुलिस कंट्रोल रूम को यह सूचना दी गई कि गंगा नदी के जल स्तर में अचानक वृद्धि से 15-20 लोग बहाव में फंसे हुए हैं। सूचना मिलते ही ऋषिकुल मैदान को स्टेजिंग एरिया और भल्ला इंटर कॉलेज को रिलीफ सेंटर घोषित किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...