नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- हरिद्वार में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शौर्य सम्मान यात्रा में पथराव का आरोप लगाया। पथराव में कई कार्यकर्ता चोटिल भी हुए हैं। भड़के कार्यकर्ताओं ने श्रीराम चौक पर प्रदर्शन किया। बजरंग दल के कार्यकर्ता श्रीराम चौक के पास धरने पर बैठ गए और जाम लगा दिया। सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इस दौरान बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने पथराव करने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। यात्रा में पेट्रोल बम से हमले का भी आरोप है। पुलिस अधिकारियों की ओर से मुकदमे के साथ ही कार्रवाई के आश्वासन के बाद उन्होंने धरना खत्म किया और जाम खुलवाया गया।चोटिल हुए कार्यकर्ता इस मामले में प्रदेश अध्यक्ष अनुज वालिया ने बताया कि बजरंग दल के कार्यकताओं की ओर से शौर्य सम्मान यात्रा निकाली जा रही थी। सैनी आश्रम में कई जगह से कार्यकर्ता...