हरिद्वार, जून 9 -- हरिद्वार में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देशों के अनुपालन और उत्तराखंड ट्रांसफर एक्ट के तहत जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने सोमवार को राजस्व विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के तबादले किए हैं। इस लिस्ट में सात रजिस्ट्रार कानूनगो और 39 पटवारी एवं लेखपाल शामिल हैं। इनमें से 36 पटवारी/लेखपालों का स्थानांतरण एक तहसील से दूसरी तहसील में किया गया है, जबकि तीन लेखपालों का तबादला उनके व्यक्तिगत अनुरोध के आधार पर किया गया है। जिलाधिकारी मयूर दीक्षित ने कहा कि इस कार्रवाई का मुख्य उद्देश्य अधिकारियों और कर्मचारियों की दक्षता का संतुलन बनाए रखना, कार्य प्रणाली में पारदर्शिता लाना और विकास के समान अवसर उपलब्ध कराना है। सभी स्थानांतरित कर्मचारियों को तत्काल अपने नवीन तैनाती स्थल पर योगदान आख्य...