हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने जिले के कई राजकीय विद्यालयों में अधिवर्षता आयु पूर्ण कर चुके प्रधानाचार्यों पर सत्रांत लाभ के दौरान अनाधिकृत रूप से आहरण-वितरण कार्य करने का आरोप लगा है। महासंघ ने सीईओ को पत्र लिखकर इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। पत्र के अनुसार, अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज लंढौरा, राजकीय इंटर कॉलेज निजामपुर और सिकरौढ़ा के प्रधानाचार्य सेवानिवृत्त होने के बाद भी अवैध रूप से प्रशासनिक कार्य कर रहे हैं जबकि नियमों के तहत उन्हें केवल शिक्षण कार्य करना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...