नई दिल्ली, मई 12 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में एक बार फिर पुलिस और हिस्ट्रीशीटर के पैर में गोली लगी है। गोली लगने के बाद बदमाश को गिरफ्तार कर लिया है। इलाज के लिए हिस्ट्रीशीटर को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देर रात गंग नहर पुलिस और एक हिस्ट्रीशीटर बदमाश के बीच सालियर के पास मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान हिस्ट्रीशीटर को पकड़ लिया गया। हिस्ट्रीशीटर घायल है जिसको अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह वहीं हिस्ट्री सीटर है जिसने सालियर गांव में रविवार को चल रहीं पंचायत के दौरान फायरिंग की थी। फायरिंग करने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गया था। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश के लिए कांबिंग की है। जिले में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ा दिया गया है।सालियर गांव में चल रही पंचायत में फायरिंग, एक युवक घायल रुड़की के गंगनहर कोतवाली के सालियर में रविवार की श...