हरिद्वार, अक्टूबर 9 -- धर्मनगरी में गुरुवार को पंजाब नेशनल बैंक के कर्मचारी हड़ताल पर रहे। इस दौरान जिले में 50 करोड़ रुपये का लेनदेन प्रभावित हो गया। हालांकि लोगों ने ऑनलाइन बैंकिंग से अपने जरूरी का पूरे किए। लेकिन पीएनबी बैंकों में कामकाज ठप रहा। हड़ताल के कारण जिले के बैंक बंद रहे। जिले में पीएनबी बैंक के छह लाख से अधिक उपभोक्ता है। पंजाब नेशनल बैंक ऑफिसर्स फेडरेशन ने बताया कि दो दिवसीय राष्ट्रीय हड़ताल के समर्थन में पीएनबी बैंक कर्मचारी हड़ताल पर है। फेडरेशन ने चेयरमैन राकेश सैनी और मंडल सचिव शशांक भारद्वाज ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर के आह्वान के बाद बैंक अधिकारी और कर्मचारी गुरुवार और शुक्रवार को दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर हैं। बताया कि यह हड़ताल भारतीय बैंकिंग उद्योग के लगभग 20 लाख कर्मचारियों और अधिकारियों के सम्मान, अधिकार ...