हरिद्वार, सितम्बर 16 -- हरिद्वार के कनखल क्षेत्र में कुख्यात पिल्ला गैंग के तीन बाइक सवार बदमाशों ने दिनदहाड़े चार अलग-अलग जगहों पर हवाई फायरिंग कर दहशत फैलाने का प्रयास किया। जगजीतपुर पुलिया, फुटबॉल ग्राउंड बस्ती, वाल्मीकि बस्ती और राजा गार्डन में फायरिंग की घटनाओं से पूरा इलाका सहम गया। अचानक गोलियों की आवाज सुनकर बाजारों और गलियों में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। हालांकि, पुलिस को सीसीटीवी कैमरों में दो जगह गोलियां चलाने की फुटेज मिली। सीसीटीवी फुटेज में कम उम्र के आरोपी गोलियां चलाते नजर आ रहे हैं। सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे जगजीतपुर पुलिया के पास तीन युवक बाइक से आए। पीछे बैठे युवक ने मोबाइल की दुकान के सामने उतरते ही पिस्टल निकालकर फायर झोंक दिया। गोली चलते ही आसपास के दुकानदार और राहगीर दहशत में आ गए। आरोपी युवक तुरंत बाइक पर चढ़ा और...