हरिद्वार, मई 26 -- उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। हरिद्वार के पथरी थाना पुलिस ने वसीम को पाकिस्तान के समर्थन और भारत के विरोध में वीडियो स्टेटस लगाने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ रविवार को मुकदमा दर्ज किया गया था। इसके कुछ घंटों के अंदर ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से स्टेटस लगाने में इस्तेमाल किया गया मोबाइल फोन भी जब्त कर लिया है। पथरी थाना प्रभारी मनोज नौटियाल के मुताबिक शनिवार देररात बहादरपुर जट निवासी जीवेन्द्र तोमर ने थाना पथरी में शिकायत दी थी। आरोप लगाया था कि एक्कड़ कला निवासी वसीम ने कथित तौर पर अपनी इंस्टाग्राम आईडी पर एक वीडियो स्टेटस पोस्ट किया है। राष्ट्र 🇮🇳 प्रेम सर्वोपरि वतन की खिलाफत और दुश्मन की तारीफ करने पर हरिद्वार पुलिस का ...