हरिद्वार, नवम्बर 28 -- स्वामी भूमानन्द सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल ने पहली बार सफलतापूर्वक आर्थोस्कोपिक कंधा सर्जरी करने का दावा किया है। न्यूनतम चीरफाड़ वाली इस अत्याधुनिक तकनीक से मरीज को बिना बड़े ऑपरेशन के तेज राहत मिली है। सर्जरी का नेतृत्व हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ. अनुपम शर्मा ने किया। उन्होंने दावा किया कि यह प्रक्रिया क्षेत्र में अपनी तरह की पहली है और इससे जटिल कंधा समस्याओं का समाधान अत्यधिक सटीकता से किया जा सकता है। आर्थोस्कोपी तकनीक में कुछ मिलीमीटर के छोटे छिद्र बनाकर कैमरा और सूक्ष्म उपकरणों की सहायता से क्षतिग्रस्त ऊतकों की मरम्मत की जाती है। इससे रक्तस्राव कम होता है और रिकवरी भी तेज होती है। अस्पताल के संस्थापक अध्यक्ष शंकराचार्य स्वामी अच्युतानंद तीर्थ महाराज ने चिकित्सकों की टीम को बधाई देकर इसे बड़ी उपलब्धि बताया। ...