हरिद्वार, नवम्बर 11 -- भारत सेवा आश्रम देवपुरा में मंगलवार को हरिद्वार ट्रैवल एसोसिएशन के नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मेयर किरन जैसल ने शपथ दिलाई। मुख्य अतिथि विधायक मदन कौशिक ने कहा कि सरकार धार्मिक और साहसिक पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा, हरिद्वार की पहचान विश्व स्तर पर पर्यटन शहर के रूप में बने, इसके लिए निजी संगठनों और प्रशासन के बीच तालमेल जरूरी है। मेयर जैसल ने अध्यक्ष पद पर मुकेश मनोचा, महामंत्री पद पर रवि मनोचा और कोषाध्यक्ष पद पर हिमांशु गुप्ता सहित कार्यकारिणी के सदस्यों को शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि ट्रैवल एसोसिएशन पर्यटन विकास की रीढ़ है। कहा कि देश-विदेश के श्रद्धालुओं और पर्यटकों को बेहतर सुविधाएं देने में एसोसिएशन की भूमिका अहम है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...