नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- हरिद्वार का नाम सुनते ही लोगों को हर की पौड़ी और गंगा आरती याद आती है। लेकिन ये जगह आध्यात्म के नजरिए से काफी ज्यादा महत्व वाली है। अगर आप नेक्स्ट ट्रिप हरिद्वार की बनाने वाले हैं तो पंच तीर्थ के नाम से मशहूर इन जगहों पर जरूर जाएं। यहां के दर्शन से ना केवल मन को शांति मिलती है बल्कि यहां के दर्शन से पुण्य मिलने की भी मान्यता है। यहां पर कई मंदिर हैं, जिनके दर्शन करने दूर-दूर से लोग आते हैं। इन पंच तीर्थ के दर्शन के बिना हरिद्वार की यात्रा को अधूरा ना छोड़ें। इन मंदिरों में दर्शन जरूर करें।हर की पौड़ी हरिद्वार के पंच तीर्थ में पहला स्थान हर की पौड़ी का है। जहां पर गंगा दर्शन के साथ ही लोग गंगा आरती देखते हैं और साथ ही यहां पर गंगा स्नान करते हैं। हरिद्वार में गंगा स्नान का खास महत्व है। हर की पौड़ी को ब्रह्म कुंड के ...