हरिद्वार, जनवरी 24 -- भोजपुरी लोक समिति भेल ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती की शोभायात्रा धूमधाम से निकाली। 62वें मां सरस्वती पूजा महोत्सव के समापन अवसर पर गंगा घाट में विधि-विधान से मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया गया। भक्तों की आस्था, भक्ति और उत्साह देखते ही बन रहा था। शनिवार को शिव मंदिर सेक्टर-5बी स्थित मंदिर से निकली शोभायात्रा भेल के विभिन्न सेक्टरों से गुजरी। गंगाघाट पर अध्यक्ष एनपी रॉय, उपाध्यक्ष डीएन यादव, संयोजक गौरव ओझा, सचिव सुनील गुप्ता सहित कई लोगों ने मां सरस्वती का विधिवत पूजन किया। इसके बाद मां सरस्वती की प्रतिमा को गंगा में प्रवाहित करते हुए ज्ञान, बुद्धि और जनकल्याण की कामना की गई। संयोजक गौरव ओझा और सचिव सुनील गुप्ता ने कहा यह आयोजन केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज को एक सूत्र में बांधने का सशक्त माध्...