हरिद्वार, मार्च 19 -- लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन प्रक्रिया आज से शुरू होगी। कलक्ट्रेट में सुरक्षा बढ़ा बैरिकेडिंग लगाई गई है। कलक्ट्रेट मुख्यद्वार से सौ मीटर पहले प्रत्याशियों के वाहन रोक दिए जाएंगे। रोशनाबाद कोर्ट तिराहे से आगे भीड़ को नहीं आने दिया जाएगा।सुरक्षा घेरा इस तरह तैयार किया गया है कि भीड़ मुख्य द्वार से अंदर प्रवेश नहीं कर सके। जिलाधिकारी धीराज सिंह गर्ब्याल ने बताया कि प्रत्याशी अधिकतम चार सेट में नामांकन पत्र भर कर जमा कर सकते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...