हरिद्वार, दिसम्बर 29 -- हरिद्वार में सोमवार को निकले नगर कीर्तन पर श्रद्धालुओं ने फूलों की वर्षा की। इस दौरान हजारों की संख्या में संगत ने हिस्सा लिया। श्री गुरु नानक देव जी धर्म प्रचार समिति ने दसवें गुरु श्रीगुरु गोबिंद सिंह के प्रकाश पर्व और माता गुजरी देवी एवं चार साहिबजादों को समर्पित 5वां महान नगर कीर्तन निकाला। संरक्षक बाबा पंडत ने बताया कि नगर कीर्तन पुरकाजी से शुरू होकर विभिन्न क्षेत्रों से होकर सेक्टर-दो स्थित श्रीगुरु नानक देव दरबार गुरुद्वारा पहुंचा। अध्यक्ष सूबा सिंह ढिल्लो ने बताया कि पंज प्यारे, गुजरात की गतका पार्टी और श्री गुरु ग्रंथ साहिब की सुसज्जित पालकी ने नगर कीर्तन को भव्य बनाया। इस अवसर पर बाबा सुल्तान लाड़ी, उज्जल सिंह सेठी, हरभजन सिंह, सतपाल सिंह चौहान, अनूप सिंह सिद्धू, मालक सिंह, सुखदेव सिंह, जोबन सिंह, हरजोत स...