बहादराबाद, अप्रैल 23 -- शादी के खुशियों भरे माहौल में अचानक ही अफरा-तफरी मच गई। स्टेज पर बैठकर दुल्हन दूल्हे का इंतजार कर रही थी। तभी शादी के मंडप में चीख पुकार निकलने लगी। वर और वधु पक्ष के लोगों में कहासुनी के बाद जमकर मारपीट हई। मारपीट में करीब 20 से ज्यादा धराती-बाराती घायल हो गए हैं। यह हैरान करने वाला मामला हरिद्वार जिले में सामने आया है। बहादराबाद में एक शादी में घुड़चड़ी के बाद रिबन काटने की रस्म के दौरान वर और वधु पक्ष में कहासुनी के बाद मारपीट हो गई। मारपीट इतनी बढ़ी की दोनों पक्षों के 20 से ज्यादा धराती-बाराती घायल हो गए। विवाद के बाद दोनों की शादी भी कैंसिल हो गई। आरोप है कि दोनों पक्षों ने होटल में भी जमकर तोड़फोड़ की। सूचना पर क्षेत्राधिकार पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस के आते ही भीड़ तीतर भीतर हो गई। सोमवार की रात म...