हरिद्वार, अगस्त 21 -- हरिद्वार जिले के जगजीतपुर क्षेत्र में गुरुवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े चार जंगली हाथियों का झुंड आबादी वाले इलाके में घुस आया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से स्थानीय लोग दहशत में आ गए। ग्रामीणों और राहगीरों ने सुरक्षित स्थानों की ओर भागकर अपनी जान बचाई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथियों का यह झुंड कई खेतों में घुस गया और वहां खड़ी फसलों को रौंद डाला। देखते ही देखते धान और गन्ने की फसल बर्बाद हो गई। हाथियों की आवाजाही के दौरान कई लोगों ने मोबाइल पर वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है। यह भी पढ़ें- VIDEO: सड़कों पर पानी का तेज बहाव, हरिद्वार में लोगों की खतरनाक स्टंटबाजी ग्रामीणों के मुताबिक हाथियों का झुंड करीब आधे घंटे तक क्षेत्र में घूमता रहा। खेतों में मक्की और धान की ...