हरिद्वार, नवम्बर 8 -- उत्तराखंड के हरिद्वार में दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां अपने भांजे के अंतिम संस्कार में शामिल होने आए मामा को रिश्तेदार ने गला रेतकर मार डाला। हत्या के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है। पुलिस ने बताया कि आरोपी और मृतक के बीच पुराना पारिवारिक विवाद चल रहा था। मामला बुधवार की रात का है। मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी प्रमोद सिंह डोभाल ने बताया कि मुख्य आरोपी नमन को पुलिस ने दबोच लिया है। पुलिस ने बताया कि नमन रुड़की के वेस्ट अंबर ताालब क्षेत्र का रहने वाला था। बुधवार की रात सोनू चौहान के भांजे कुणाल पुंडीर की आग से झुलसने के कारण मौत हो गई थी। कुणाल के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए माम सोनू चौहान सहारनपुर से हरिद्वार आया था। अंतिम संस्कार के दौरान परिवार और रिश्तेदार में विवाद ...