हरिद्वार, अगस्त 31 -- हरिद्वार जिले में दो बड़ी वारदातों से तनाव का माहौल पैदा हो गया। ज्वालापुर क्षेत्र में जुमे की नमाज पढ़कर लौट रहे एक युवक पर लाठी-डंडों और लोहे की सरियों से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया गया। वहीं भूपतवाला क्षेत्र के एक आश्रम में पुजारी और सेवकों को पीटकर तोड़फोड़ मचाई गई। दोनों मामलों में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।ज्वालापुर की घटना मोहल्ला पांवधोई निवासी उस्मान ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसका भाई फरमान शुक्रवार दोपहर मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। इसी दौरान हाजी इसरार, उसके बेटे अजरुद्दीन, आजम, मोनीष, भतीजे अयान और रिहान समेत करीब 15 लोगों ने उस पर हमला कर दिया। आरोपियों ने लाठी-डंडों और लोहे की सरियों से फरमान को बुरी तरह पीटा, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। यह भी पढ़ें- मां की ...