हापुड़, अगस्त 1 -- थाना क्षेत्र के गांव मुरादपुर निवासी निशांत त्यागी (22) पुत्र शिवकुमार त्यागी हरिद्वार गंगा में डूब गया था। शिवरात्रि पर्व के लिए जल लेने हरिद्वार गए निशांत का शव आठ दिन बाद बिजनौर बैराज के पास मिला। शव मिलने के बाद मृतक के गांव में मातम का माहौल है और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक के चाचा यश त्यागी ने बताया कि निशांत अपने दोस्तों के साथ जल चढ़ाने के लिए हरिद्वार गया था। 22 जुलाई को वह हरिद्वार में गंगा घाट पर स्नान कर रहा था, इसी दौरान उसने अपने साथियों के साथ गंगा पार करने की कोशिश की। लेकिन गंगा की तेज धारा में बह गया और लापता हो गया। हादसे के बाद एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस द्वारा लगातार तलाश अभियान चलाया गया। कई दिनों की खोजबीन के बाद बुधवार शाम को बिजनौर बैराज के पास गंगा में एक युवक का शव दिखाई दिया। सूचना मि...