भागलपुर, अक्टूबर 7 -- नाथनगर। हिन्दुस्तान प्रतिनिधि आईटीबीपी के डिप्टी कमांडेंट आयुष दीपक का अंतिम संस्कार हरिद्वार में परिजनों की मौजूदगी में संपन्न हुआ। आयुष दीपक के साले आकाश जैन ने बताया कि उनके जीजा की बहन के साथ थाना प्रभारी ने अन्याय किया था। उस पुलिस वाले पर कोई कार्रवाई नहीं हुई जिससे जीजा काफी दुखी चल रहे थे। उन्होंने पंजाब के पटियाला में आत्महत्या कर ली थी। उनका दाह संस्कार हो गया है। अंतिम संस्कार कर सभी वापस अपने घर लौट रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...