हरिद्वार, मई 2 -- बहादराबाद क्षेत्र की ट्रांसपोर्ट कंपनी के साथ 4.25 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। आरोप है कि फर्जी नंबर प्लेट वाले ट्रक के जरिए उनका माल लेकर ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट एजेंट फरार हो गए हैं। इंस्पेक्टर कमल मोहन भंडारी के मुताबिक कंपनी के मैनेजर प्रदीप शर्मा ने रानीपुर थाने में तहरीर देकर बताया कि फर्जी नंबर प्लेट वाले ट्रक के जरिए उनका माल लेकर ड्राइवर और ट्रांसपोर्ट एजेंट फरार हो गए हैं। बताया कि ऑचल एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट का कार्यालय द्वारिका विहार कॉलोनी, सलेमपुर चौक के पास है। फर्म को हाजीपुर (बिहार) माल भेजना था। इसके लिए एक अन्य कंपनी किंग लॉजिस्टिक के मालिक विक्की चौधरी उर्फ नितिन से संपर्क किया गया। विक्की चौधरी ने ट्रक फर्म को उपलब्ध कराया, और 19 अप्रैल को ट्रक में करीब 4,24,800 रुपये मूल्य का कैल्शियम ...