हरिद्वार, जून 8 -- वीकेंड की छुट्टियों में हरिद्वार में रविवार को इस सीजन का अब तक का सबसे बड़ा जाम रहा, जो हाईवे के दोनों मार्ग पर लगा। दोपहर में ऐसी स्थिति थी कि लोगों ने यह कहना तक शुरू कर दिया कि हरिद्वार में फोरलेन हाईवे भी कम पड़ गया है। सुबह से ही शहर में कई जगहों पर वाहन घंटों रेंगते रहे। तीर्थनगरी में अलकनंदा तिराहा, वीआईपी घाट, हरकी पैड़ी और चंडी घाट के आसपास गाड़ियों की लंबी कतारें देखी गईं। पांच मिनट की दूरी तय करने में श्रद्धालुओं को 40 मिनट तक का समय लग गया। चिलचिलाती धूप में जाम खुलवाने में लगे पुलिसकर्मियों के भी पसीने छूट गए। पार्किंग स्थलों की हालत यह रही कि पंतद्वीप, दीनदयाल, गड्ढा, रोडीबेलवाला और हर छोटी-बड़ी पार्किंग में जगह नहीं बची। बाहर से आए श्रद्धालु सड़क किनारे गाड़ियां खड़ी कर स्नान को पैदल निकले। एसपी सिटी पंक...