हरिद्वार, अगस्त 6 -- हरिद्वार शहर में जलभराव के स्थाई समाधान के लिए 77 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट तैयार किया गया है। डीएम के निरीक्षण के बाद सिंचाई विभाग ने अधिशासी अभियंता सिंचाई ओम जी गुप्ता ने बताया कि भगत सिंह और चंद्राचार्य चौक में जलभराव के स्थायी समाधान के लिए 30 करोड़ और ज्वालापुर अंडरपास के लिए 47 करोड़ रुपये की डीपीआर तैयार कर शासन को भेजी दी गई है। डीएम ने डीपीआर में 3डी मॉडलिंग और सभी तकनीकी पहलुओं को शामिल करने के निर्देश दिए हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...