देहरादून, दिसम्बर 5 -- हरिद्वार। एसएसपी हरिद्वार के आदेश पर शुक्रवार सुबह कोतवाली ज्वालापुर पुलिस ने शिव मूर्ति चौक पर आकस्मिक चेकिंग अभियान चलाया। चेकिंग 8.30 बजे से 10.30 बजे तक चली। इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने दो घंटे तक हर आने-जाने वाले वाहन को रोककर चेक किया। प्रभारी निरीक्षक ज्वालापुर के नेतृत्व में चली कार्रवाई में उपनिरीक्षक 3 और कांस्टेबल 9 की टीम तैनात रही। चेकिंग के दौरान कुल 245 वाहन जांचे गए, जिनमें 50 बड़े और 195 छोटे वाहन शामिल रहे। पुलिस ने इस दौरान 530 व्यक्तियों की जांच की। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर एमवी एक्ट में 11 चालान काटे गए, जिनसे 5500 रुपये का शुल्क वसूला गया, जबकि 81 पी एक्ट में तीन चालान कर 750 रुपये का शुल्क लिया गया। पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को सीज भी किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...