हरिद्वार, नवम्बर 21 -- जिले के कई निजी अस्पतालों में डॉक्टरों के अभिलेखों के दुरुपयोग के मामले में सीएमओ ने सख्त रुख अपनाया है। उन्होंने इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के अध्यक्ष को पत्र भेजकर जिले में पंजीकृत सभी डॉक्टरों से संबंधित अस्पतालों में सेवाएं देने और कार्य छोड़ने को लेकर नोटराइज शपथ पत्र उपलब्ध कराने को कहा है। एसीएमओ डॉ. राजेश कुंवर की ओर से हाल ही में किए गए औचक निरीक्षण में यह तथ्य सामने आया कि एक ही डॉक्टर के नाम पर कई अस्पतालों में सेवाएं दर्शाई जा रही हैं, जबकि निरीक्षण के समय संबंधित डॉक्टर मौके से अनुपस्थित मिले। डॉ. कुंवर के अनुसार डॉक्टरों की वास्तविक उपस्थिति के बिना ही उनके अभिलेखों का उपयोग कर कई अस्पतालों का संचालन किया जा रहा है, जो जनमानस के स्वास्थ्य के लिए गंभीर जोखिम पैदा करता है। इस प्रकार की अनियमितताएं चि...