हाथरस, जून 27 -- सादाबाद। अखिल भारतीय प्रधान संगठन का चिंतन शिविर चार जुलाई को हरिद्वार में आयोजित किया जाएगा। इस चिंतन शिविर में ग्राम पंचायतों की समस्याओं, अधिकारों और विकास योजनाओं पर मंथन किया जाएगा। इस आयोजन को लेकर गुरूवार को सादाबाद विकास खंड कार्यालय पर अखिल भारतीय ग्राम प्रधान संगठन की बैठक हुई। बैठक में आयोजन को सफल बनाने के लिए विचार विमर्श किया गया। संगठन के सादाबाद विधानसभा अध्यक्ष महाराज सिंह प्रधान ने बताया कि हरिद्वार में आयोजित होने वाले चिंतन शिविर में सादाबाद से भी ग्राम प्रधानों का एक प्रतिनिधिमंडल हरिद्वार चिंतन शिविर में भाग लेगा। यह शिविर ग्रामीण विकास, पंचायत राज व्यवस्था, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन और ग्राम स्वराज की दिशा में ठोस रणनीति तय करेगा। बैठक में ब्लाक अध्यक्ष श्यामवीर सिंह, एडीओ पंचायत रामकिशन सिंह, प...