हरिद्वार, मई 12 -- हरिद्वार, संवाददाता। सिडकुल में चायवाले से दो लाख रुपये की धोखाधड़ी कर ली। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज जांच शुरू कर दी है। पुलिस के मुताबिक नवोदय नगर निवासी सुरेन्द्र सिंह ने शिकायत कर बताया कि वह सीएमओ दफ्तर के पास चार की दुकान लगाते है। उन्होंने आशीष पुण्डीर ने पर दो लाख की ठगी करने का आरोप लगाया है। आरोप लगाया कि जुलाई 2024 में उनकी मुलाकात आशीष से हुई थी। आशीष ने उन्हें तीन महीने के लिए एफडी कराने का प्रस्ताव दिया, जिससे अच्छा ब्याज मिलेगा। इसके बाद, आशीष ने सुरेन्द्र का मोबाइल लेकर उनके खाते से राशि अपने खाते में ट्रांसफर कर ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...